जिला वापसी की मांग को लेकर अधिवक्ताओं का धरना प्रदर्शन जारी
केकड़ी- बार एसोसिएशन केकड़ी का जिला बचाओ अभियान के तहत केकड़ी कोर्ट परिसर में धरना प्रदर्शन अनवरत जारी है। शनिवार को धरना प्रदर्शन के दौरान बार अध्यक्ष मनोज आहूजा ने कहा कि केकड़ी जिले को हटाकर भजनलाल सरकार ने दुर्भाग्यपूर्ण फैसला लिया है सरकार के एक फैसले के कारण केकड़ी की जनता पर परेशानियों का भार बढ़ गया है उन्होंने कहा कि जिला हटाने के बाद लंबी दूरी पर स्थित जिला मुख्यालय के चक्कर काटने से गरीब व्यक्ति परेशान हो रहा है तथा गरीब और निर्धन लोगों को समय पर प्रशासनिक सुविधा नहीं मिल पा रही है साथ उनके धन की भी बर्बादी हो रही है।
लंबी दूरी व जिले के सभी मापदंड पूरी करने के बावजूद भी केकड़ी जिले को हटाकर भजनलाल सरकार ने एक गलत व निराशा जनक फैसला लिया है, जिसे हर व्यक्ति हर वर्ग विरोध कर रहा है। इस मौके पर पूर्व बार अध्यक्ष रामावतार मीणा ने कहा कि सरकार को जल्द से जल्द अपने फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए जिससे कि केकड़ी की जनता को राहत मिले धरना प्रदर्शन के दौरान बार महासचिव मुकेश शर्मा, चेतन धाभाई, मुकेश गुर्जर, मुरलीधर शर्मा, विजेंद्र पाराशर, रामेश्वर कुमावत, अभिनव जोशी, गजेंद्र पाराशर, संकित जैन, रवि शर्मा, फरीद मोहम्मद, लोकेश शर्मा, रोहिंद्र सिंह, विनोद साटीवाल आदि मौजूद थे।

Post a Comment