Header Ads

test

एक दिन में 286 पुराने प्रकरणों का निस्तारण, लोक अदालत से मिली राहत

केकड़ी - राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर आज शनिवार को केकड़ी न्यायालय में लोक अदालत का आयोजन किया गया।लोक अदालत का यही है सार,ना किसी की जीत ना किसी की हार इसी भावना को लेकर शनिवार को केकड़ी मुख्यालय पर स्थित न्यायालयों में वर्ष 2025 की राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया।


जिसमें दो बैंचों का गठन किया गया। प्रथम बेंच में अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश संख्या एक जयमाला पानीगर अध्यक्ष एवं अधिवक्ता चेतन धाभाई सदस्य रहे। द्वितीय बेंच में सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट शुभम गुप्ता अध्यक्ष व अधिवक्ता फरीद खान सदस्य रहे।प्रथम बेंच द्वारा कुल 157 प्रकरणों का राजीनामा से निस्तारण किया गया।जिनमें कुल 3 करोड़ 32 लाख 63 हजार 831 रुपये के अवार्ड पारित किए गए तथा बैंकों व अजमेर विद्युत वितरण निगम के प्री-लिटिगेशन के 109 प्रकरणों का निस्तारण हुआ,जिसमें कुल अवार्ड राशि एक करोड़ छपन लाख अढ़सठ हजार हजार 831 रूपये राशि के अवार्ड पारित किए गए। इसी प्रकार द्वितीय बैंच द्वारा कुल 129 प्रकरणों का राजीनामा से निस्तारण किया गया।


जिसमे कुल बत्तीस लाख 69 हजार पांच सौ रुपए के अवार्ड पारित किए गए।इसी प्रकार द्वितीय बैंच में जिला कलेक्टर,अतिरिक्त जिला कलेक्टर, द्वारा उपखण्ड न्यायालय केकड़ी, भिनाय व सावर के 16800 प्रिलिटिगेशन प्रकरणों का तथा 138 अन्य राजीनामा योग्य प्रकरणों का निस्तारण भी किया गया।लोक अदालत की सफलता में तालुका विधिक सेवा समिति केकड़ी के सचिव जीतेन्द्र लखारा तथा केकड़ी न्यायालयों के न्यायिक कर्मचारीगण राजेंद्र निर्वाण,अर्जुन लाल मीणा, आशाराम कुमावत,मधु पांडेय,अमित सिंह,हेमलता शर्मा,मनीष कुमार उमरिया,अब्दुल हफिज का महत्वपूर्ण योगदान रहा।जिन्होंने लोक अदालत को सफल बनाने में विशेष सहयोग किया।वहीं इस मौके पर बार अध्यक्ष मनोज आहूजा,उपाध्यक्ष शिवप्रसाद पाराशर, सचिव मुकेश शर्मा,लोकेश शर्मा, परवेज नकवी, राम अवतार मीणा,नितिन जोशी,रामेश्वर कुमावत,विजेंद्र पाराशर,भैरूसिंह राठौड़,रवि शर्मा, आसिफ हुसैन सहित अधिवक्ताओं की सहभागिता रही।


No comments