स्मार्ट शिक्षा की ओर कदम, विद्यालय में लगा अत्याधुनिक स्मार्ट बोर्ड, विद्यालय विकास में पूर्व छात्रों की भूमिका बनी मिसाल
केकड़ी- पटेल आदर्श विद्या निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय, केकड़ी में सोमवार को तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया। विद्यालय को भामाशाह के रूप में स्मार्ट बोर्ड की सौगात मिली, जिसका उद्घाटन विद्यालय परिसर में उत्साहपूर्वक किया गया।
प्रधानाचार्य रामेश्वर चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय के प्रबंध समिति सदस्य एवं पूर्व छात्र सीए अंकुर बंसल की प्रेरणा से मुंबई में कार्यरत पूर्व छात्र सीए मोहित बसेर व अंशुल बसेर ने विशेष सहयोग किया। इनके प्रयासों से मुंबई की कंपनी Gretex Corporate Services Ltd. की ओर से 1,25,000 रुपये मूल्य का स्मार्ट बोर्ड विद्यालय को भेंट किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष बिरदी चंद वैष्णव, उपाध्यक्ष अरविंद गर्ग, सचिव जसवंत सिंह राजेश शर्मा एवं समस्त विद्यालय परिवार ने भामाशाह पूर्व छात्र मोहित बसेर व अंशुल बसेर का आभार व्यक्त किया और इसे विद्यालय के लिए प्रेरणास्पद कार्य बताया।


Post a Comment