Header Ads

test

जिला वापसी को लेकर अधिवक्ताओ का धरना प्रदर्शन अनवरत जारी

बार एसोसिएशन केकडी का जिला बचाओ अभियान के तहत कोर्ट परिसर में धरना प्रदर्शन अनवरत जारी है। सोमवार को धरना प्रदर्शन के दौरान अधिवक्ताओं ने कहा कि सरकार के फैसले के खिलाफ चल रहा यह आन्दोलन अब लम्बा चलने वाला है, उन्होंने कहा कि सरकार की शायद कुम्भकर्णी नींद नहीं खुली है इसलिए अधिवक्ता अब कमर कस ले और लम्बी लडाई के लिए तैयार रहे। उन्होंने कहा कि अपने फैसले से सरकार को पीछे हटना पडेगा, अधिवक्ता अब टस से मस नहीं होंगे आन्दोलन जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि जिला हटाकर सरकार ने जो भूल की है उस भूल को हर हाल में अधिवक्ता सरकार से सुधरवाकर रहेंगे। 


अधिवक्ताओं ने कहा कि जनता के हितो के लिए आज अधिवक्ता आन्दोलन की राह पर है, सरकार को सदबुद्धि आती है और केकडी को फिर जिले का दर्जा देती है इससे सीधा फायदा जनता को होगा, अधिवक्ताओ का जिले कोई विशेष फायदा नहीं है, अधिवक्ता जनता की पीडा को समझकर धरने पर बैठे है। इस मौके पर बार अध्यक्ष मनोज आहूजा, वरिष्ठ अधिवक्ता एसएन हावा, मुकेश शर्मा, नवल किशोर पारीक,  अशोक पालीवाल, रामावतार मीणा, धर्मेंद्र सिंह राठौड़, मगन लाल लोधा, विजेंद्र पाराशर, सुरेंद्र सिंह धन्नावत, लोकेश शर्मा, जितेंद्र राजपुरोहित, रहीम गौरी, रवि शर्मा, विशाल राजपुरोहित, अनिल शर्मा, आशा पाराशर, लतीफ मोहम्मद, नरेंद्र जैन, राकेश गुर्जर, केसर लाल चौधरी आदि मौजूद थे।

No comments