बनास नदी में नाव हादसा: तीन युवक लापता, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
केकड़ी- सावर थाना क्षेत्र में आज दोपहर बनास नदी में एक नाव पलट जाने से पांच युवक डूब गए। इनमें से दो युवक किसी तरह तैरकर अपनी जान बचाने में सफल रहे, जबकि तीन अब भी लापता हैं। लापता युवकों की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। हादसा दोपहर करीब 12:30 बजे हुआ।
नाव पलटते ही मच गई अफरातफरी
प्रवीण मीणा, जो तैरकर बाहर निकलने में सफल रहे, ने बताया कि वह अपने चार दोस्तों — संदीप मीणा (30), कालूराम मीणा (16), राजवीर मीणा (30) और सांवरा मीणा — के साथ नाव में सवार था। सभी युवक नापाखेड़ा गांव के निवासी हैं। जैसे ही नाव थोड़ी दूरी पर पहुंची, अचानक संतुलन बिगड़ गया और नाव पलट गई। प्रवीण और सांवरा किसी तरह तैरकर किनारे तक पहुंच गए, जबकि संदीप, कालूराम और राजवीर का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है।
ग्रामीणों को दी गई जानकारी
हादसे के बाद प्रवीण और सांवरा ने गांव पहुंचकर ग्रामीणों को घटना की सूचना दी। जानकारी मिलते ही ग्रामीणों के साथ सावर थानाधिकारी बनवारी लाल मीणा मौके पर पहुंचे। तहसीलदार भगवती प्रसाद वैष्णव ने बताया कि एसडीआरएफ की टीम को बुला लिया गया है ।
कौन थे डूबे युवक?
पुलिस के अनुसार, संदीप अपने गांव में ई-मित्र केंद्र चलाता है, जबकि राजवीर जयपुर में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है। कालूराम, प्रवीण और सांवरा खेती करते हैं। फिलहाल प्रशासन और बचाव दल लापता युवकों को ढूंढने में जुटे हुए हैं।परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
Post a Comment