जिला वापसी को लेकर अधिवक्ताओं का धरना प्रदर्शन जारी, ब्लेक डे पर 28 मार्च को अधिवक्ता सौंपेगे ज्ञापन
केकड़ी- जिला बार एसोसिएशन केकड़ी द्वारा जिला वापसी की मांग को लेकर कोर्ट परिसर में धरना प्रदर्शन लगातार जारी है। अधिवक्ता जिला वापसी की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं तथा सरकार से केकड़ी को फिर से जिले का दर्जा देने की मांग कर रहे हैं। गुरुवार को भी अधिवक्ताओं ने धरना अनवरत जारी रखा। धरना प्रदर्शन के दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता सलीम गौरी ने कहा कि केकड़ी से जिले का दर्जा छीनकर सरकार ने केकड़ी की जनता के साथ अन्याय किया है उन्होंने कहा कि यदि पूर्ववर्ती सरकार ने आधे अधूरे जिले बनाए थे तो वर्तमान सरकार का दायित्व था कि उन आधे अधूरे जिलों को पूर्ण करें लेकिन सरकार ने इसकी बजाय उन जिलों को ही हटा दिया जो की कतई उचित नहीं है यदि केकड़ी जिले में कुछ कमियां थी तो सरकार को उन कमियों को दूर करना चाहिए था ना कि जिले को हटाकर जनता की परेशानियां बढ़ाना चाहिए, जिला हटाकर सरकार ने समस्या के समाधान के बजाय जनता की समस्याओं को और अधिक बढ़ा दिया है।
बार अध्यक्ष मनोज आहूजा ने कहा कि सरकार अब सजग हो जाए और अधिवक्ताओं के बढ़ते इस आंदोलन को फिर से केकड़ी को जिले का दर्जा देकर समाप्त करवा देवे अन्यथा सरकार परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहे। इस मौके पर बार अध्यक्ष मनोज आहूजा ने बताया कि बार एसोसिएशन की साधारण सभा की बैठक में लिए गए फैसले के अनुसार शुक्रवार को अधिवक्ताओं द्वारा ब्लैक डे मनाया जाएगा। इस मौके पर अधिवक्ता काली पट्टी बांधकर विरोध करेंगे तथा उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर केकड़ी को फिर से जिले का दर्जा देने की मांग करेंगे।धरना प्रदर्शन के दौरान बार अध्यक्ष मनोज आहूजा, महासचिव मुकेश शर्मा, कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह राठौड़, वरिष्ठ अधिवक्ता भंवरसिंह राठौड़, रामदेव सेन, शिवप्रताप सिंह, भूपेंद्र सिंह राठौड़, रामावतार मीणा, विजेंद्र पाराशर, सलीम गौरी, शिवप्रकाश चौधरी, आदिल कुरैशी, भावेश जैन सहित अनेक अधिवक्ता गण मौजूद थे।

Post a Comment