Header Ads

test

हीट वेव के मद्देनज़र उपखंड अधिकारी ने किया गांवों का निरीक्षण

केकड़ी, 23 अप्रैल- आज उपखंड अधिकारी सुभाष चंद्र हेमानी ने क्षेत्र में पड़ रही भीषण गर्मी और हीट वेव की चेतावनी को देखते हुए ग्राम पंचायत कोहड़ा और नयागांव मीणा का दौरा कर आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गांवों में पेयजल आपूर्ति, बिजली व्यवस्था और चिकित्सा सेवाओं की स्थिति का अवलोकन किया।


इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से संवाद करते हुए लू व तापघात से बचाव के उपायों के बारे में जानकारी दी और सरकार द्वारा जारी हीट वेव एडवाइजरी को समझाया। साथ ही संबंधित विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए कि सभी व्यवस्थाएं नियमित रूप से सुचारु बनी रहें, ताकि आमजन को किसी प्रकार की परेशानी न हो।



No comments