केकड़ी में बाल गहन चिकित्सा कक्ष की मिली सौगात
आज विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा गंभीर रूप से बीमार नवजात शिशुओं के लिए प्रदेशभर में इलेक्ट्रिशियन प्रबंधन इकाई का डिजिटल माध्यम से शुभारंभ किया गया। इस इकाई के तहत उन माताओं को जागरूक किया जाएगा जिनके नवजात शिशुओं को जन्म के शुरुआती दो-तीन दिनों में मां का दूध नहीं पिलाया जा सकता ताकि उन्हें यह समझाया जा सके कि मां का दूध शिशु के स्वास्थ्य और विकास के लिए कितना आवश्यक होता है। भारत सरकार, विश्व स्वास्थ्य संगठन और राज्य सरकार के संयुक्त प्रयास से राजस्थान के 29 स्थानों पर इस इकाई का डिजिटल रूप से लोकार्पण किया गया जिसमें केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम भी उपस्थित रहे।
उन्होंने केकड़ी के राजकीय जिला चिकित्सालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान इस पहल की सराहना की और बताया कि लंबे समय से प्रतीक्षित बाल गहन चिकित्सा कक्ष की सौगात अब केकड़ी क्षेत्र को मिल गई है।यह 8 बिस्तरों वाला कक्ष पूरी तरह सुसज्जित है जिसमें चौबीसों घंटे वेंटीलेटर, ऑक्सीजन आपूर्ति, केंद्रीकृत वातानुकूलन तथा सभी आवश्यक चिकित्सा उपकरण उपलब्ध रहेंगे। इससे अब केकड़ी क्षेत्र के गंभीर रूप से बीमार बच्चों को अजमेर या जयपुर जैसे बड़े चिकित्सा केंद्रों में रेफर करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। इस अवसर पर केकड़ी राजकीय जिला चिकित्सालय के PMO डाॅ. नवीन जांगिड़ ने बताया कि इस इकाई के शुरू होने से अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होगा और आमजन को समय पर बेहतर उपचार मिल सकेगा।


Post a Comment