पूर्व सैनिक की जान बचाने के लिए सरवाड़ के कर्मचारी ने किया दुर्लभ रक्तदान
केकड़ी, 30 अप्रैल - सरवाड़ एसडीएम कार्यालय में कार्यरत सहायक कर्मचारी कालूराम गुर्जर ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए केकड़ी में एक पूर्व सैनिक की जान बचाई।रामबाड़ी निवासी पूर्व फौजी रामस्वरूप जांगिड़ एक हादसे में घायल हो गए थे और ऑपरेशन के दौरान A Negative ब्लड की तुरंत जरूरत पड़ी, जो बेहद दुर्लभ होता है। ब्लड बैंक में खून उपलब्ध नहीं होने पर उनके परिजन नवल जांगिड़ ने भारत विकास परिषद के रक्त प्रकल्प प्रभारी दिनेश वैष्णव से संपर्क किया।
दिनेश वैष्णव ने तत्परता से प्रयास कर सरवाड़ में कार्यरत कालूराम गुर्जर से संपर्क किया। शुरू में ड्यूटी और दूरी की वजह से परेशानी आई, लेकिन एसडीएम गुरु प्रसाद तंवर की मदद से उन्हें केकड़ी भेजा गया। कालूराम गुर्जर ने बिना देर किए अस्पताल पहुंचकर A Negative रक्तदान किया जिससे ऑपरेशन सफल हो सका और पूर्व सैनिक की जान बच गई।
Post a Comment