Header Ads

test

तेज़ गर्मी में समाजसेवी दिनेश मुंदड़ा सापला ने पिलाया ठंडा शरबत, राहगीरों को मिली राहत

केकड़ी, 30 अप्रैल -भीषण गर्मी में राहगीरों को राहत देने के उद्देश्य से समाजसेवी दिनेश मुंदड़ा सापला द्वारा भारत विकास परिषद के जल मंदिर पर ठंडे शरबत का वितरण किया गया। तेज़ धूप में राह चलते लोगों को ठंडा पेय उपलब्ध करवा कर मानवता की सेवा का उदाहरण प्रस्तुत किया गया।


इस सेवा कार्य में समाजसेवी दिनेश मुंदड़ा सापला के साथ मुख्य रूप से अवनीश मुंदड़ा, जगदीश आचार्य, दिनेश शर्मा, जितेंद्र जोशी, दिलखुश कुमावत, तपिस विजय, रफीक मोहम्मद, रहीस मोहम्मद, जाकिर अली, श्रवण कुमार, प्रधान अनवर अली, महावीर प्रसाद नाटानी, रियाज अहमद, बबलू भाई, इमरान पठान, राजू चौधरी, अशफाक भाई, फिरोज मंसूरी, विक्की मंसूरी, ओमप्रकाश सैनी, भंवरलाल सुतार, बाबूलाल बैरवा सहित कई समाजसेवी व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।


No comments