Header Ads

test

केसरपुरा में 2.27 करोड़ रुपये का अवैध खनन पकड़ा गया

मसूदा- मसूदा तहसील के केसरपुरा गांव में जिला प्रशासन, खनिज व राजस्व विभाग तथा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 2.27 करोड़ रुपये मूल्य का अवैध फेल्सपार खनन पकड़ा गया। ब्यावर जिला कलेक्टर डॉ. महेन्द्र खड़गावत के निर्देश पर खनिज विभाग, राजस्व विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम ने यह करवाई की।  खसरा संख्या 249 गै.मु.दांती में अवैध रूप से फेल्सपार खनिज का उत्खनन होता मिला, वहीं खसरा संख्या 170 की खातेदारी भूमि में खनन पिट को मलबे से भरने का प्रयास किया जा रहा था।


हल्का पटवारी की रिपोर्ट के अनुसार मौके पर करीब 200 टन फेल्सपार डस्ट, मिट्टी और झीकरा का अवैध भंडारण मिला। जांच में सामने आया कि यह अवैध खनन सायर पुत्र गोमा निवासी लहरी, मसूदा व संबंधित खातेदारों की मिलीभगत से किया गया था। पिट की माप 65 मीटर लंबाई, 20 मीटर चौड़ाई और 7 मीटर गहराई पाई गई। अनुमानित 18,928 टन खनिज का अवैध उत्खनन किया गया, जिसकी बाजार कीमत लगभग 2.27 करोड़ रुपये आंकी गई है। प्रशासन ने मौके पर ही मामला दर्ज कर संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध सदर थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। खातेदारी निरस्तीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। 


No comments