Header Ads

test

केकड़ी क्षेत्र में 7 मई को सुबह 7 से 11 बजे तक विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

केकड़ी। 132 केवी ग्रिड सब स्टेशन केकड़ी पर आवश्यक रखरखाव एवं मरम्मत कार्य के चलते बुधवार, 7 मई को सुबह 7 बजे से 11 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। यह जानकारी अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, केकड़ी के कार्यालय सहायक अभियंता द्वारा दी गई है।


उन्होंने बताया कि इस कार्य के दौरान 132 केवी ग्रिड सब स्टेशन से जुड़े 33/11 केवी सब स्टेशन—केकड़ी, बघेरा, रिको केकड़ी, भटटा, एकलसिंहा, जुनियां, कालेड़ा, कृष्ण गोपाल, पारा, प्रान्हेड़ा, कादेड़ा, सांपला व अजगरा सहित आसपास के गांवों की बिजली सप्लाई बाधित रहेगी। निगम ने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है और किसी भी आवश्यक कार्य हेतु विद्युत उपयोग पहले ही सुनिश्चित करने का आग्रह किया है।


No comments