केकड़ी: सिंधी भ्रात्री मंडल एवं ऑल राजस्थान इनसर्विस डॉक्टर एसोसिएशन (ARISDA) के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर राजकीय जिला चिकित्सालय केकड़ी के ब्लड सेंटर में संपन्न हुआ।सिंधी भ्रात्री मंडल के मीडिया प्रभारी राम चन्द टहलानी ने बताया कि इस रक्तदान शिविर में कुल 61 यूनिट रक्तदान हुआ।
स्वर्गीय डॉक्टर अनिल बाबानी के भाई चंदन बाबानी रक्तदान करते हुए
सिंधी भ्रात्री मंडल अध्यक्ष चेतन भगतानी ने बताया कि इस रक्तदान शिविर में स्वर्गीय डॉक्टर अनिल बाबानी के परिवार से एवं ससुराल पक्ष ने भी इस रक्तदान शिविर में आकर रक्तदान किया।

सिन्धी समाज के कैशियर नरेश कारिहा ने बताया कि सिंधी नवयुवक मंडल के पंकज होतचंदानी के नेतृत्व में नवयुवक मंडल के कार्यकर्ताओं का भरपूर सहयोग मिला जिसकी वजह से यह रक्तदान शिविर सुन्दर रूप से संपन्न हुआ। रक्तदान के दौरान एक डॉ. बाबानी के साथियों ने परिवार वालों ने एवं प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नवीन जांगिड़, (ARISDA) के अध्यक्ष यशपाल चौधरी, डॉक्टर मुनेश गोड़,डॉक्टर डी.डी. गुप्ता ने भी उपस्थित रक्तवीरों के सामने डॉ. बाबानी के साथ बिताए हुए अपने अपने ने अनुभव सांझा किए,सभी ने बाबानी के व्यवहार की मुक्त कंठ से सराहना की एवं कहा उनकी अमिट यादें हमेशा दिलों में छाई रहेगी। इस दौरान केकड़ी बार एसोसिएशन के वर्तमान अध्यक्ष डॉ मनोज आहूजा ने पूर्व बार अध्यक्ष राम अवतार मीणा व एडवोकेट लोकेश शर्मा के साथ शिविर में पहुंचकर रक्तवीरों का उत्साह वर्धन किया। ब्लड बैंक के काउंसलर विनोद कुमार साहू अपने साथियों के साथ शिविर के दौरान मुस्तैद नजर आए।
रक्तदान शिविर में रक्त वीरों के साथ-साथ सभी के लिए जलपान की व्यवस्था की गई थी एवं रक्तवीरों को उपहार भेंट किए गए। कार्यक्रम का सफल संचालन केकड़ी संत निरंकारी मंडल ब्रांच केकड़ी के मुख अशोक कुमार रंगवानी ने किया अंत में उन्होंने सभी को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए सबका आभार प्रकट किया ।
Post a Comment