Header Ads

test

आज शाम 7:30 से 8:00 बजे तक रहेगा ब्लैकआउट

केकड़ी, 7 मई- पहलगाम आतंकी हमले के बाद देशभर में सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। इसके तहत आज बुधवार 7 मई को देश के 244 जिलों में राष्ट्रीय स्तर की मॉक ड्रिल आयोजित की जा रही है। मॉक ड्रिल के अंतर्गत शाम 7:30 बजे से 8:00 बजे तक ब्लैकआउट रखा जाएगा। केकड़ी शहर थाना प्रभारी कुसुमलता मीणा ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि इस दौरान सभी निवासी अपने घरों व प्रतिष्ठानों की लाइटें बंद रखें। साथ ही सड़क पर चल रहे वाहन जहां हैं वहीं रुक जाएं और वाहनों की लाइटें भी बंद कर दें।

प्रतीकात्मक फोटो

ब्लैकआउट का उद्देश्य नागरिकों को आपात स्थिति—जैसे हवाई हमला या युद्ध जैसे हालात—में व्यवहारिक सतर्कता और बचाव के तरीकों की जानकारी देना है। इस दौरान स्थानीय प्रशासन, पुलिस, आपदा प्रबंधन और अन्य विभागों की सक्रियता भी परखी जाएगी। प्रशासन ने आमजन से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि यह अभ्यास किसी भी आपदा की स्थिति में नागरिकों की सुरक्षा के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।


No comments