Header Ads

test

आर्य समाज केकड़ी में छोटूलाल कुमावत का सम्मान

केकड़ी। आर्य समाज केकड़ी परिसर स्थित यज्ञशाला में फर्शी लगाने के लिए मुक्त हस्त से सहयोग प्रदान करने पर समाजसेवी छोटूलाल कुमावत का आर्य समाज के पदाधिकारियों द्वारा सम्मान किया गया। कार्यक्रम के दौरान उन्हें साफा पहनाकर, पटका ओढ़ाकर तथा महर्षि दयानंद सरस्वती द्वारा रचित ग्रंथ सत्यार्थ प्रकाश भेंट कर सम्मानित किया गया।


इस अवसर पर आर्य समाज के मंत्री कैलाश चंद महावर ने बताया कि समारोह की शुरुआत वैदिक मंत्रों के साथ यज्ञ द्वारा की गई। यज्ञ में विश्व कल्याण, वातावरण की शुद्धि एवं छोटूलाल जी के दीर्घायु व स्वस्थ जीवन की कामना की गई। आर्य प्रतिनिधि सभा राजस्थान के उप प्रधान अशोक आर्य ने अपने संबोधन में कहा कि धन की तीन गति होती है । भोग, दान और नाश। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति अपनी कमाई को पवित्र मानकर समाज हित में दान करता है, वही सच्चा मानव धर्म निभाता है।


इस अवसर पर छोटूलाल कुमावत के साथ-साथ अशोक आर्य, कैलाश चंद महावर, गणराज आर्य, मूलचंद महावर, तेजमल पंवार, सत्यनारायण सोनी, कमलेश अग्निहोत्री, अशोक जेतवाल, रघुवीर टेलर, बजरंग सिकलीगर, शंभू सिंह चौहान सहित अनेक आर्यजन उपस्थित रहे।


No comments