नथ लूट गैंग का भंडाफोड़, दो आदतन अपराधी गिरफ्तार, एक दर्जन वारदातों का खुलासा
केकड़ी, 18 मई : नथ लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर गिरोह का केकड़ी पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। लूट की घटनाओं में लिप्त दो आदतन अपराधियों को गिरफ्तार कर एक दर्जन से अधिक वारदातों का खुलासा किया गया है। यह कार्रवाई पुलिस उपमहानिरीक्षक अजमेर रेंज के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्योराजमल मीणा और वृताधिकारी हर्षित शर्मा के सुपरविजन में की गई। कार्रवाई का नेतृत्व शहर थानाधिकारी कुसुमलता मीणा ने किया।
10 मई को जयपुर रोड निवासी रामराज जाट ने रिपोर्ट दी कि उसकी माताजी मोहल्ले में घूम रही थीं तभी बाइक पर सवार दो नकाबपोश युवक रास्ता पूछने के बहाने उनकी नथ झपटकर फरार हो गए। शहर थानाधिकारी कुसुमलता मीणा ने बताया कि जांच के दौरान तकनीकी विश्लेषण, सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों की सूचना के आधार पर संदिग्धों की पहचान कर कुलदीप वैष्णव व नवीन मारू को दस्तयाब किया गया। पूछताछ में दोनों ने केकड़ी सहित शाहपुरा, नसीराबाद, आसींद, मसूदा, चापानेरी, विजयनगर आदि क्षेत्रों में 12 से अधिक नथ लूट और प्रयास की वारदातें करना स्वीकार किया है।आरोपी राह चलती महिलाओं से रास्ता पूछने या बाइक पर पीछे बैठी महिलाओं से चैन में कपड़ा फंसने का बहाना बनाकर नथ झपट लेते थे। दोनों आरोपी नशे के आदी व आदतन अपराधी हैं और पूर्व में कई थानों में इनके विरुद्ध चोरी व लूट के मामले दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार आरोपी जयपुर रोड बाईपास क्षेत्र में किसी नई वारदात की फिराक में थे जिन्हें मौके से दबोचा गया।
गिरफ्तार आरोपी– कुलदीप वैष्णव (24) निवासी संयम नगर, थाना विजयनगर, जिला ब्यावर और नवीन मारू (22) निवासी तारो का खेड़ा, थाना विजयनगर, जिला ब्यावर। इस कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम में थानाधिकारी कुसुमलता मीणा, एएसआई घीसालाल, हैडकांस्टेबल राकेश मीणा, कांस्टेबल रामराज सामरिया, पंकज लक्ष्कार, राकेश यादव, राजेन्द्र आचार्य, नीरज मीणा और विनोद कुमार शामिल रहे। पुलिस पूछताछ में और भी वारदातों के खुलासे की संभावना जताई जा रही है।
Post a Comment