टोपीदार बंदूक के साथ घूम रहा युवक दबोचा गया, केकड़ी पुलिस की कार्रवाई
केकड़ी, 18 मई -केकड़ी शहर थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को एक नाली टोपीदार बंदूक के साथ गिरफ्तार किया है। हरिरामपुरा कॉलोनी के कच्चे रास्ते पर टोपीदार बंदूक लेकर घूम रहे युवक की सूचना मुखबिर से मिलने पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की। युवक पुलिस को देखकर गड्ढों की आड़ में छिपने की कोशिश करने लगा जिसे पकड़कर पूछताछ की गई। युवक ने अपनी पहचान सुवालाल पुत्र देवालाल मोग्या उम्र 26 वर्ष निवासी हरिरामपुरा कॉलोनी बघेरा, थाना केकड़ी शहर के रूप में दी।
शहर थानाधिकारी कुसुमलता मीणा ने बताया कि जब युवक से हथियार का लाइसेंस मांगा गया तो वह वैध लाइसेंस प्रस्तुत नहीं कर सका। पुलिस ने एक नाली टोपीदार बंदूक को जब्त कर आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम ने यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्योराजमल मीणा एवं वृताधिकारी हर्षित शर्मा के निर्देशन में की। इस कार्रवाई में थानाधिकारी कुसुमलता मीणा, सहायक उप निरीक्षक घीसालाल, कांस्टेबल दिनेश और विवेक शामिल रहे। प्रकरण में आगे की जांच जारी है।
Post a Comment