भारत विकास परिषद शाखा केकड़ी द्वारा 9 दिवसीय कला एवं अभिरुचि शिविर का भव्य शुभारंभ
केकड़ी- भारत विकास परिषद शाखा केकड़ी द्वारा आज पटेल आदर्श विद्या निकेतन, सापण्दा रोड पर आयोजित 9 दिवसीय कला एवं अभिरुचि शिविर का शुभारंभ अत्यंत हर्षोल्लास एवं उत्साह के साथ किया गया। इस शिविर का उद्देश्य बच्चों, महिलाओं एवं युवाओं की रचनात्मक प्रतिभा को निखारना तथा आत्मनिर्भरता की दिशा में उन्हें प्रोत्साहित करना है।
कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ समारोह के मुख्य अतिथि डॉक्टर अंशुल चाहर ( विभागाध्यक्ष एवं सह आचार्य प्रैक्टिस आफ मेडिसिन विभाग होम्योपैथी ), प्रांतीय महासचिव आनंद सिंह राठौड़ (राजस्थान मध्य प्रांत), अजमेर जिला संयोजक, अमित चौकड़ीवाल एवं प्रांतीय संयुक्त महासचिव डॉ. सुरेश गाबा (अजमेर एवं ब्यावर जिला) द्वारा मां भारती एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं वंदे मातरम् गान के साथ किया गया।
कार्यक्रम की संयोजिका अंजू विजय ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में कुल 14 विविध विधाओं का प्रशिक्षण संबंधित विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रदान किया जा रहा है। इनमें प्रमुख रूप से: मेंहदी डिज़ाइन ,सिलाई एवं फैशन डिजाइनिंग, पाक कला (कुकिंग) ,डांस ,इंग्लिश स्पीकिंग ,ब्यूटीशियन कोर्स , ढोलक वादन, आत्मरक्षा ,जूडो-कराटे
आदि प्रशिक्षण कक्षाएं शामिल हैं। इस शिविर में अब तक कुल 270 बालक-बालिकाओं एवं महिलाओं ने पंजीकरण कर भागीदारी सुनिश्चित की है, जो इस शिविर की सफलता का प्रतीक है। कार्यक्रम में भारत विकास परिषद के अनेक पदाधिकारियों व सदस्यों की सक्रिय उपस्थिति व सहभागिता रही। इनमें प्रमुख रूप से शाखा अध्यक्ष बहादुर सिंह शक्तावत, सचिव रामनिवास जैन, कोषाध्यक्ष हीरालाल सामरिया, रामनरेश विजय, यशवंत बेली, महेश मंत्री, भगवान माहेश्वरी, कैलाश चंद जैन, रामधन प्रजापति, दिनेश वैष्णव, पुरूषोतम काबरा , आभा बेली, राधा माहेश्वरी, रेखा मंत्री, सुमन जैन, सरोज नरुका, राधा विजय, शांता माहेश्वरी, मधु काबरा, अरुणा लोघड़, मोना टेलर, कैलाश देवी सोनी, श्यामा बियानी, मधु गर्ग आदि के नाम उल्लेखनीय हैं। कार्यक्रम का मंच संचालन सरोज नरुका ने गरिमामय तरीके से किया, जिन्होंने अपने मधुर संचालन से उपस्थितजनों को प्रभावशाली ढंग से जोड़े रखा।
भारत विकास परिषद शाखा केकड़ी द्वारा आयोजित यह शिविर न केवल स्थानीय प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने का एक सशक्त माध्यम बनेगा, बल्कि सामाजिक समरसता, महिला सशक्तिकरण एवं आत्मनिर्भरता की दिशा में एक सराहनीय प्रयास भी सिद्ध होगा।
Post a Comment