ऑपरेशन कुर्रगुट्टालू में 31 नक्सली ढेर, केकड़ी के विष्णु दत्त वैष्णव की महत्वपूर्ण भूमिका, प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह ने सुरक्षा बलों की सराहना की
केकड़ी। देश को नक्सलवाद से मुक्त करने के संकल्प "नक्सल फ्री भारत" के तहत एक ऐतिहासिक सफलता दर्ज करते हुए सुरक्षा बलों ने छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर स्थित कुर्रगुट्टालू पहाड़ियों में 31 कुख्यात नक्सलियों को मार गिराया। यह अब तक का सबसे बड़ा नक्सल विरोधी अभियान माना जा रहा है।
जिस पहाड़ी पर कभी लाल आतंक का राज था, वहां आज तिरंगा शान से लहरा रहा है। PLGA बटालियन-1, DKSZC, TSC और CRC जैसे संगठनों का यह क्षेत्र संयुक्त मुख्यालय था, जहां नक्सल ट्रेनिंग, रणनीति निर्माण और हथियारों का निर्माण होता था।
इस पूरे अभियान में केकड़ी निवासी विष्णु दत्त वैष्णव, जो वर्तमान में बीजापुर (छत्तीसगढ़) में सीआरपीएफ कोबरा यूनिट में इंस्पेक्टर पद पर कार्यरत हैं, ने नेतृत्व करते हुए अदम्य साहस और रणनीतिक कौशल का परिचय दिया। यह ऑपरेशन 21 दिनों तक चला और विशेष बात यह रही कि सुरक्षा बलों की ओर से एक भी जवान की जान नहीं गई। CRPF, STF और DRG के जवानों ने खराब मौसम और दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र में भी बहादुरी से मोर्चा संभालते हुए नक्सलियों का सफाया किया।
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इस ऐतिहासिक अभियान को लेकर सुरक्षा बलों की जमकर सराहना की है और इसे नक्सलवाद के विरुद्ध निर्णायक मोड़ बताया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश 31 मार्च 2026 तक नक्सलमुक्त भारत के लक्ष्य की ओर तेज़ी से अग्रसर है। इस गौरवपूर्ण सफलता पर केकड़ीवासियों और समूचे राष्ट्र को गर्व है कि उनके क्षेत्र के वीर पुत्र विष्णु दत्त वैष्णव इस अभियान में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं।
Post a Comment