Header Ads

test

वरिष्ठ अधिवक्ता के साथ दुर्व्यवहार के विरोध में अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य का किया बहिष्कार, उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

केकड़ी- बुधवार कार्य बहिष्कार किया। किशनगढ़  थानाधिकारी ने वरिष्ठ अधिवक्ता को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। न्यायालय परिसर से उन्हे जबरन गाड़ी में बैठाकर ले जाया गया। इस घटना विरोध में जिला बार एसोसिएशन अजमेर मंगलवार को शांतिपूर्ण प्रदर्शन भी किया गया, पुलिस प्रशासन ने वकीलों के शांतिपूर्ण प्रदर्शन को वाटर कैनन से रोकने का प्रयास किया। इस कार्रवाई से अधिवक्ता समुदाय में आक्रोश है। बार एसोसिएशन ने उपखंड अधिकारी सुभाष चंद्र हेमानी को ज्ञापन सौंपा। 


अधिवक्ता समुदाय ने थानाधिकारी भीकाराम काला को निलंबित करने की मांग की है। साथ ही शांतिपूर्ण प्रदर्शन पर की गई पुलिस कार्यवाही की उच्च स्तरीय जांच की मांग भी की गई है। ज्ञापन सौंपने के दौरान बार उपाध्यक्ष शिवप्रसाद पाराशर, महासचिव मुकेश शर्मा, एडवोकेट सीताराम कुमावत, लोकेश शर्मा, पूर्व बार अध्यक्ष रामावतार मीणा, सचिन राव,  हरिराम चौधरी, विजेंद्र पाराशर, मोहिन्द्र जोशी सहित कई अधिवक्ता उपस्थित थे।

No comments