सरकारी विद्यालय फिर रहा निजी स्कूलों से आगे, पी. एम. श्री विद्यालय की बेटियों ने फिर लहराया परचम
केकड़ी- पी. एम. श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी का बारहवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम इस वर्ष भी उल्लेखनीय रहा। कुल 474 विद्यार्थियों में से 467 छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए, जिससे विद्यालय का कुल परीक्षा परिणाम 98.52 प्रतिशत रहा।विज्ञान वर्ग में 106 में से 103 विद्यार्थी उत्तीर्ण होकर 97.17% परिणाम दर्ज किया गया। वाणिज्य वर्ग में सभी 12 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए, जिससे 100% परिणाम रहा। कला संकाय में 194 में से 191 विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की, जो 98.43% रहा। वहीं कृषि विज्ञान वर्ग में 165 में से 164 विद्यार्थी सफल हुए, इस वर्ग का परिणाम 99.39% रहा।
विज्ञान वर्ग में अभिषेक चौहान ने 94.40%, अभिजीत जैन ने 94.20%, गोयंशा माली ने 92.80% व अंकित मीणा ने 90% अंक प्राप्त किए। वाणिज्य वर्ग में अर्शी नाज ने 86.60% अंक प्राप्त कर श्रेष्ठता हासिल की। कला संकाय में हंसा चौधरी व योगिता पांचाल ने समान रूप से 92.80% अंक प्राप्त किए। कविता शर्मा को 91.60%, तनुश्री जांगिड़ को 91.40%, डिंपल सैनी को 90.80%, तनुष्का हावा को 90.60% व विशाखा जीनगर को 90.20% अंक प्राप्त हुए।कृषि विज्ञान वर्ग में गुलनाज बानो ने 92.20%, दीपक मीणा व अंजू माली ने समान रूप से 87.60% अंक प्राप्त किए।
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सरकारी विद्यालय के विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम निजी विद्यालयों की तुलना में अव्वल रहा, जिससे यह सिद्ध होता है कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, समर्पित शिक्षक और मेहनती विद्यार्थियों का संगम कहीं भी श्रेष्ठ परिणाम दे सकता है।प्रधानाचार्य ऋतु पाराशर ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विद्यालय के मीडिया प्रभारी पारस जैन ने यह जानकारी दी।
Post a Comment