इक्विटास बैंक ने आयोजित किया निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर
केकड़ी, 5 मई - इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक, केकड़ी द्वारा सोमवार को अपने ग्राहकों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर स्थानीय लीला देवी डायग्नोस्टिक सेंटर के सहयोग से आयोजित किया गया, जिसमें बैंक के कुल 30 सम्मानित ग्राहकों ने स्वास्थ्य जांच करवाई।
इस अवसर पर बैंक के शाखा प्रबंधक प्रवेश जैन ने बताया कि बैंक न केवल वित्तीय सेवा देने में विश्वास रखता है, बल्कि समाज और ग्राहकों के स्वास्थ्य एवं कल्याण के प्रति भी प्रतिबद्ध है। इसी सोच के तहत यह पहल की गई है। उप शाखा प्रबंधक रवि जैन, केशियर रूचि डीडवानिया और सेल्स ऑफिसर अनवर मंसूरी भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
Post a Comment