अवैध कनेक्शनों पर पीएचईडी की सख्त कार्रवाई, आठ जल कनेक्शन हटाए
केकड़ी- जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग केकड़ी ने रविवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए बघेरा पंप हाउस से सलारी गांव तक जा रही मेन राइजिंग पाइपलाइन पर आठ अवैध जल कनेक्शन हटाए। विभाग ने बताया कि इससे पहले भी ऐसे मामलों में एफआईआर दर्ज करवाई गई थी, लेकिन कुछ लोग बार-बार बिना अनुमति के फिर से कनेक्शन जोड़ लेते हैं। विभाग के सहायक अभियंता मदनमोहन शर्मा ने बताया कि ये कनेक्शन कई बार हटाए जा चुके हैं, फिर भी लोग दोबारा जोड़ लेते हैं। इससे पाइपलाइन पर दबाव बढ़ता है और आसपास के गांवों में पानी की आपूर्ति प्रभावित हो जाती है।
उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई पानी की नियमित और सही आपूर्ति बनाए रखने के लिए की गई है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि बिना विभागीय अनुमति के पाइपलाइन से कनेक्शन न जोड़ें, वरना कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई के दौरान जेसीबी की सहायता से अवैध जल कनेक्शन हटाते पीएचईडी कर्मचारी मौके पर सक्रिय नजर आए। विभाग की टीम ने पाइपलाइन की खुदाई कर कनेक्शन हटाए। इस दौरान विभाग का तकनीकी स्टाफ मौके पर मौजूद रहा और पूरी पाइपलाइन की निगरानी की गई ताकि आगे ऐसी स्थिति न बने।
Post a Comment