क्षेत्रीय विधायक ने राजकीय जिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण, व्यवस्थाओं में सुधार के दिए निर्देश
केकड़ी, 10 मई-केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम ने शनिवार को राजकीय जिला चिकित्सालय केकड़ी का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का व्यापक जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. नवीन जागींड़ के साथ अस्पताल परिसर का भ्रमण कर एक-एक व्यवस्थाओं की समीक्षा की और सुधार हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
विधायक गौतम ने ब्लड सैंपल कलेक्शन काउंटर पर अधिक भीड़ की समस्या को देखते हुए नए काउंटर शुरू करने के निर्देश दिए। साथ ही ओपीडी में भी नए काउंटर स्थापित करने के निर्देश दिए ताकि मरीजों को लंबी लाइन में खड़े होने से राहत मिल सके।अस्पताल में कार्यरत स्थायी व अनुबंधित कर्मचारियों को यूनिफार्म व आईडी कार्ड अनिवार्य रूप से पहनने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान बन रहे नए जनाना अस्पताल का निरीक्षण भी किया गया, जिसमें मौके पर ही मौजूद इंजीनियर को निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करने को कहा।
वर्तमान अस्पताल भवन के विस्तार पर चर्चा करते हुए उन्होंने भविष्य में 200 बेड की क्षमता वाला सुपरस्पेशलिटी विंग (कार्डियोलॉजी सहित) बनाने हेतु प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही मरीजों के परिजनों के लिए प्रस्तावित धर्मशाला के निर्माण पर भी बातचीत की गई। उन्होंने अस्पताल परिसर में खुले गार्डनों को टीनशेड से ढंककर छायादार स्थल के रूप में विकसित करने को कहा। विधायक ने सभी चिकित्सकों व स्टाफ को मरीजों की सेवा के साथ-साथ अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखने की सलाह दी।
अस्पताल परिसर में पान-गुटखे की पीक करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिए। निरीक्षण के अंत में उन्होंने वार्ड में भर्ती मरीजों व उनके परिजनों से मुलाकात कर उनकी स्थिति व समस्याओं की जानकारी ली।
Post a Comment