कल केकड़ी पहुंचेगी बजरंग दल कावड़ यात्रा, निर्मलेश्वर महादेव का होगा महाजलाभिषेक
केकड़ी, 21 जुलाई- विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल प्रखंड केकड़ी द्वारा आयोजित 15वीं भव्य कावड़ यात्रा 22 जुलाई को निर्मलेश्वर महादेव मंदिर, घंटाघर, केकड़ी में पवित्र जलाभिषेक के साथ सम्पन्न होगी। यात्रा संयोजक रामावतार चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कावड़ यात्रा 19 जुलाई को तीर्थराज पुष्कर के लिए प्रस्थान कर 20 जुलाई की सुबह 5 बजे वहां से पवित्र जल लेकर रवाना हुई थी। तीन दिनों की निरंतर पैदल यात्रा करते हुए कावड़ यात्री 20 जुलाई की रात्रि नसीराबाद एवं 21जुलाई को सरवाड़ में विश्राम करते हुए 22 जुलाई को प्रातः 10:00 बजे केकड़ी में प्रवेश करेंगे।
इस पवित्र कावड़ यात्रा में केकड़ी प्रखंड बघेरा , देवगांव ,जूनिया , कादेड़ा ,पारा एवं केकड़ी शहर सहित कुल 151 कावड़िए पूरे उत्साह, भक्ति और हर-हर बम भोले के जयघोष के साथ सम्मिलित हैं। यात्रा में भक्ति, अनुशासन और धार्मिक उल्लास का सुंदर समन्वय देखने को मिल रहा है।
सह जिला संयोजक ऋषिराज चौधरी ने बताया कि कावड़ यात्रा 22 जुलाई मंगलवार को प्रातः 8:00 बजे अजमेर रोड स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर से विशाल शोभायात्रा के रूप में नगर प्रवेश करेगी। यह शोभायात्रा कृष्णा नगर, श्रीराम सर्कल, बिजासन माता मंदिर, सरदार पेट्रोल पंप, शनि मंदिर, सरसड़ी गेट, खिड़की गेट , सदर बाजार होते हुए घंटाघर स्थित निर्मलेश्वर महादेव मंदिर पहुंचेगी। मंदिर पहुंचकर समस्त कावड़िए पूजा-अर्चना और मंत्रोच्चारण के साथ भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करेंगे।
यात्रा समिति ने केकड़ी नगर के समस्त नागरिकों से अपील की है कि वे हर-हर महादेव और बम भोले के जयकारों के साथ इस पवित्र कावड़ यात्रा का फूलों की वर्षा कर आत्मीय स्वागत करें और धार्मिक वातावरण में सहभागी बनें।
Post a Comment