मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की केकड़ी यात्रा, जिला कलक्टर लोक बन्धु ने अधिकारियों के साथ लिया व्यवस्थाओं का जायजा
केकड़ी- मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की प्रस्तावित केकड़ी यात्रा की तैयारियों का अवलोकन स्थानीय विधायक शत्रुघ्न गौतम, जिला कलक्टर लोक बन्धु तथा पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने विभागीय अधिकारियों के साथ किया। इस दौरान हेलीपैड तथा सभा स्थल का अवलोकन करने के पश्चात अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए गए।
जिला कलक्टर लोक बन्धु ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंगलवार, 22 जुलाई को केकड़ी की यात्रा प्रस्तावित है। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। इनकी व्यवस्थाओं के संबंध में अधिकारियों के साथ स्थलों का अवलोकन कर आवश्यक निर्देश प्रदान किए गए। समस्त प्रकार की व्यवस्थाएं चाक चौबंद रहनी चाहिए। हेलीपैड पर शेफ हाउस एवं अन्य व्यवस्थाओं को देखा गया। मानसून को देखते हुए सभा स्थल समस्त सेक्टरों में वर्षा से बचाव की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए।
जिला कलक्टर लोक बन्धु ने निर्देशित किया कि सभा स्थल के समस्त सेक्टरों के लिए अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। समस्त अधिकारी आपसी समन्वय के साथ व्यवस्थाएं देखेंगे। हैलीपेड पर नियुक्त अधिकारी समय पर ही समस्त व्यवस्थाओं को अंजाम दें। हेलीपैड पर लाइनअप के लिए निर्धारित स्थल पर आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हो। मोबाइल टॉयलेट पर्याप्त संख्या में रहने चाहिए।
पुलिस अधीक्षक वन्दिता राणा ने मानसून के अनुसार व्यवस्थाएं रखने के निर्देश दिए। वाहनों की पार्किंग निर्धारित स्थान पर ही हो। संपूर्ण कार्यक्रम के दौरान पर्याप्त मात्रा में पुलिस जाप्ता तैनात रहेगा। उन्होंने भीड़ प्रबंधन के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
Post a Comment