Header Ads

test

10 माह से फरार 2000 का इनामी लुटेरा दबोचा, टॉप 10 वांछित अपराधियों में शामिल , 9 लाख की लूट का था मुख्य आरोपी

केकड़ी 25 अगस्त - पुलिस थाना केकड़ी शहर ने बड़ी कार्रवाई करते हुए टॉप 10 में शामिल 2000 रुपये के इनामी और 10 माह से फरार चल रहे लूट के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकड़ी श्योराजमल मीणा तथा वृताधिकारी केकड़ी हर्षित शर्मा के सुपरविजन में कार्रवाई हुई। थानाधिकारी कुसुमलता मीणा ने बताया कि मामला 6 अक्टूबर 2024 का है जब प्रार्थी जितेंद्र पुत्र गुमान सांसी निवासी भुड़ोल थाना गेगल श्रीनगर से 9 लाख रुपये लेकर छान टोंक भुगतान देने जा रहा था। लोहरवाड़ा माताजी मंदिर के पास एक युवक-युवती से मुलाकात हुई जिन्होंने अपना नाम दिनेश वैष्णव और दिव्या वैष्णव निवासी कोटा बताया और साथ चलने का आग्रह किया। केकड़ी पहुंचने पर होटल लक्ष्मी पैलेस के बाहर आरोपी ने मौका पाकर प्रार्थी को धक्का देकर बैग और मोबाइल छीन लिया और फरार हो गया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू की और आरोपिया दिव्या वैष्णव को पहले ही गिरफ्तार कर 5,24,100 रुपये बरामद कर लिए थे, जबकि मुख्य आरोपी गणेश वैष्णव लगातार फरार था और शातिर प्रवृत्ति का होने से अपनी लोकेशन व मोबाइल नंबर बदलता रहता था। पुलिस टीम की सतत निगरानी और प्रयासों से उसे लाडपुरा कोटा से डिटेन कर पूछताछ के बाद आरोपी गणेश वैष्णव पुत्र जगदीश वैष्णव उम्र 28 वर्ष निवासी बड़ का चौक लाडपुरा कोटा को दबोचा।


 आरोपी के खिलाफ कोटा, बूंदी और जयपुर में चोरी, नकबजनी, धोखाधड़ी और आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज हैं जो न्यायालयों में लंबित हैं। कार्रवाई टीम में कुसुमलता मीणा थानाधिकारी थाना केकड़ी शहर, कप्तान सिंह सहायक उपनिरीक्षक, राकेश मीणा, नीरज सिंह, महेंद्र और राजेंद्र शामिल रहे।

No comments