Header Ads

test

चैक अनादरण मामले में फरार वारंटी गिरफ्तार



केकड़ी- केकड़ी शहर थाना पुलिस ने चैक अनादरण के मामले में फरार चल रहे स्थायी वारंटी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक अजमेर वंदिता राणा के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकड़ी श्योराजमल मीणा तथा वृताधिकारी केकड़ी हर्षित शर्मा के निकट सुपरविजन में की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने देवकिशन गुर्जर पुत्र लक्ष्मण गुर्जर (36), निवासी बच्छखेड़ा थाना शाहपुरा जिला भीलवाड़ा को दबोचा। 
आरोपी न्यायालय में दर्ज प्रकरण कुशालचंद बनाम देवकिशन को एनआई एक्ट में लंबे समय से फरार चल रहा था। पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। कार्रवाई टीम में कुसुमलता मीणा थानाधिकारी थाना केकड़ी शहर, महेंद्र एवं राजेंद्र  शामिल रहे। 

No comments