Header Ads

test

केकड़ी में 25 अगस्त से शुरू होगा विराट तेजा मेला 2025, नगरपालिका ने जारी किया कार्यक्रम, झंडारोहण, कलश यात्रा से लेकर कवि सम्मेलन और मारवाड़ी खेल होंगे आकर्षण

केकड़ी। नगर पालिका केकड़ी की ओर से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विराट तेजा मेला 2025 का आयोजन धूमधाम से किया जाएगा। यह मेला 25 अगस्त से 3 सितम्बर 2025 तक नगरपालिका रंगमंच केकड़ी में आयोजित होगा। मेले की शुरुआत 25 अगस्त को प्रातः 8:15 बजे झंडारोहण एवं कलश यात्रा से होगी। 26 अगस्त को खेल प्रतियोगिता शुभारंभ और अंतर्राष्ट्रीय दंगल का आयोजन होगा, जबकि 27 अगस्त को दोनों कार्यक्रमों का समापन किया जाएगा। 28 अगस्त को भजन संध्या का आयोजन होगा जिसमें सुप्रसिद्ध गायक छोटू सिंह रावणा एवं पगड़ी प्रोडक्शन्स, चित्तौड़गढ़ अपनी प्रस्तुति देंगे।


 29 अगस्त को कमला क्रिएशन हाउस, अजमेर द्वारा रंगारंग आर्केस्ट्रा कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। 30 अगस्त को ब्लैक नाइट एंटरटेनमेंट, चित्तौड़गढ़ की ओर से राजस्थानी सांस्कृतिक संध्या होगी। 31 अगस्त को कवि सम्मेलन आयोजित होगा जिसमें बुद्धिप्रकाश दाधीच, योगेंद्र शर्मा, पंडित सुनिल व्यास, डॉ. केसर देव मारवाड़ी, हीरामणि वैष्णव, प्रीति पांडे, मनोज गुर्जर, सुरेश लावा, कमलेश शर्मा और देवकरण मेघवंशी आमंत्रित कवि रहेंगे। 1 सितम्बर को ब्लैक नाइट एंटरटेनमेंट, चित्तौड़गढ़ की ओर से भजन संध्या होगी। 2 सितम्बर को मुख्य उत्सव के तहत तेजा दरबार, पगड़ी बंधन, पारितोषिक वितरण समारोह और तेजाजी का मारवाड़ी खेल आयोजित होंगे। 3 सितम्बर को तेजाजी का मारवाड़ी खेल होगा। मेले के दौरान नगर पालिका की ओर से सुरक्षा, प्रकाश व्यवस्था और पेयजल सहित सभी आवश्यक इंतजाम किए जा रहे हैं।

No comments