त्योहारों के मद्देनजर पुलिस-प्रशासन की तैयारियां तेज
केकड़ी। आगामी गणेश चतुर्थी, अनंत चतुर्दशी एवं सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में शनिवार को केकड़ी सिटी पुलिस थाना परिसर में सीएलजी की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उपखंड अधिकारी सुभाषचंद्र हेमानी ने की। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्योराजमल मीणा, पुलिस उपाधीक्षक हर्षित शर्मा, सिटी थाना प्रभारी कुसुमलता मीणा तथा सदर थाना प्रभारी नाहरसिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे।
बैठक में आगामी त्यौहारों के दौरान कानून व्यवस्था एवं शांति बनाए रखने पर विस्तृत चर्चा की गई। अधिकारियों ने बताया कि शहर में धार्मिक आयोजनों और शोभायात्राओं के दौरान विशेष निगरानी रखी जाएगी। साथ ही साइबर अपराधों से बचाव के लिए जागरूकता संबंधी जानकारी भी दी गई।इस अवसर पर सीएलजी सदस्य, ग्राम रक्षक दल, सुरक्षा सखी, एवं ट्रांसजेंडर समुदाय के प्रतिनिधि भी शामिल हुए। उपस्थित जनों ने प्रशासन को सहयोग देने और त्योहारों को सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने का संकल्प लिया।
Post a Comment