पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में आरोपी पति गिरफ्तार
केकड़ी। पत्नी को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के प्रकरण में फरार चल रहे आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को एक माह से तलाशा जा रहा था। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकड़ी श्योराजमल मीणा एवं वृताधिकारी हर्षित शर्मा के सुपरविजन में केकड़ी सिटी थाना प्रभारी कुसुमलता मीणा के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। टीम ने आसूचना संकलित कर मुखबिर की मदद से आरोपी को दबोच लिया।
पुलिस के अनुसार 28 जुलाई को गुलाब पुत्र पोखर गाडूलिया लोहार निवासी कुड़ी चौराया थाना बडलियास, जिला भीलवाड़ा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी बहन रेशमा की शादी करीब 15 वर्ष पूर्व भागचन्द पुत्र नैनूराम लोहार निवासी टोडारायसिंह, हाल ब्रह्माणी माता मंदिर के पास बघेरा, थाना केकड़ी सिटी के साथ हुई थी। विवाह के बाद से दंपती को संतान नहीं हुई, जिस कारण भागचन्द पत्नी को प्रताड़ित करता था। गत दिनों झगड़े के बाद रेशमा की खान में डूबकर मौत हो गई। आरोप है कि पति की मारपीट व प्रताड़ना के चलते उसने आत्महत्या का कदम उठाया।
आरोपी भागचन्द (उम्र 41 वर्ष) घटना के बाद फरार हो गया था। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उसे डिटेन कर पूछताछ की, जिसमें जुर्म साबित होने पर गिरफ्तार कर लिया गया। प्रकरण संख्या 265/2025 में धारा 108, 238(बी), 115(2), 61(2)(ए) बीएनएस के तहत अनुसंधान जारी है। पुलिस कार्रवाई टीम में– थाना प्रभारी कुसुमलता मीणा, सहायक उपनिरीक्षक घीसालाल, कॉन्स्टेबल तेजमल, कालूराम और श्रवण कुमार की अहम भूमिका रही।
Post a Comment