Header Ads

test

रात्रि में घर में घुसकर चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

केकड़ी- केकड़ी सदर थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्योराज मल मीणा तथा वृताधिकारी हर्षित शर्मा के सुपरविजन में थानाधिकारी नाहरसिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए रात्रि के समय घर में घुसकर सोने-चांदी के जेवरात एवं नगदी चोरी करने वाले आरोपी अमरजीत उर्फ रणजीत मोग्या निवासी थली मोड़, बघेरा को गिरफ्तार किया। 


12 जून 2025 को परिवादी परमेश्वर कुमावत निवासी रणजीतपुरा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 11 जून की रात अज्ञात चोर मकान की बाड़ कूदकर अंदर घुसे और कमरे का ताला तोड़कर जेवरात व नगदी चोरी कर ले गए। इस पर थाना केकड़ी सदर में प्रकरण संख्या 103/2025 धारा 331(4), 305 बीएनएस 2023 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस टीम ने तकनीकी सहायता और बीटीएस का गहन अवलोकन कर आरोपी की पहचान की और उसे दबोच लिया। पूछताछ में आरोपी ने अन्य साथियों के साथ इलाके में चोरी की अन्य वारदातों में भी संलिप्त होने की बात कबूल की। गिरफ्तार आरोपी का नाम अमरजीत उर्फ रणजीत पुत्र जालमा उर्फ ललाम मोग्या उम्र 20 वर्ष निवासी थली मोड़ बघेरा थाना केकड़ी शहर है। पुलिस टीम में नाहरसिंह थानाधिकारी, बंशीलाल, लालाराम जिनका विशेष योगदान रहा तथा विनोद शामिल रहे।



No comments