मेघवंशी समाज केकड़ी का सम्मान समारोह और रात्रि में भजन संध्या आयोजित
केकड़ी-मेघवंशी बलाई समाज द्वारा रात्रि में भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसका भजन प्रेमियों ने भरपूर आनंद लिया, भजन सुबह 4:30 बजे तक अनवरत चलती रही, महिला पुरुष भजनों पर नाचते रहे ,इसके बाद समाज की महिलाओं के द्वारा भव्य कलश यात्रा और जुलूस निकाला गया जो बाबा रामदेव मंदिर से बस स्टैंड अजमेरी गेट घंटाघर होता हुआ पुनः मंदिर परिसर तक पहुंचा, अखाड़े के अखाड़े बाजो ने भरपूर करतब दिखाये और अपने-अपने कौशल का शानदार प्रदर्शन किया ।
मेघवंशी समाज का विशाल सम्मान समारोह आयोजित किया गया ,भामाशाहों का, जिन्होंने निर्माण और छात्रावास में सहयोग किया उनका माला सापा ,और तिलक लगाकर सम्मान किया गया ,महिला मंडल केकड़ी के द्वारा कार्यकर्ताओं को उत्कृष्ट मोमेंटो दिए गए कार्यक्रम की अध्यक्षता नाथू उस्ताद ने की, मुख्य अतिथि अभियंता राजस्थान सरकार के सुरेश जी मेघवंशी ने की, केकड़ी अध्यक्ष ओमप्रकाश पापड़वाल, छात्रावास अध्यक्ष हेमराज पापड़वाल ,पारा मंदिर कमेटी अध्यक्ष गणेश जी थाना, लालचंद जी पापड़वाल, सुगन, कटारिया कालू जी बाबी, द्वारका जी पापड़वाल, राजेंद्र जी मेघवंशी व्याख्याता, गोपाल जी पचोरी, देवी लाल जी कटारिया, नोरत कुराडिया, महेंद्र चिलरसा, महावीर कटारिया, रघुवीर जी राठवाल, दयाराम जी महाराज, सियाराम जी दिया, कालूराम मातासूलया, बरदा जी बराला, देवराज ईनाणी , भागचंद पापड़वाल और शक्ल पांच 84 के सभी समाज बंधु उपस्थित थे, इसके बाद बाबा की भोजन प्रसादी संपन्न हुई और अध्यक्ष ओमप्रकाश पापड़वाल ने सभी का आभार व्यक्त किया गया। संचालन कवि देवकरण मेघवंशी ने किया
Post a Comment