केकड़ी जिला अस्पताल में ओपीडी का डिजिटल दौर, अब नहीं लगेंगी लंबी कतारें, QR कोड से बुक होगा अपॉइंटमेंट, HeyDoc AI से आसान होगा इलाज
केकड़ी-राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) राजस्थान के निर्देशों पर गवर्नमेंट डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल केकड़ी ने HeyDoc AI के साथ साझेदारी कर ओपीडी सेवाओं में डिजिटल क्रांति की शुरुआत की है। इस पहल से अब मरीजों को पर्ची, लंबी कतारों और बार-बार विवरण देने जैसी झंझटों से छुटकारा मिलेगा और इलाज का अनुभव और भी सहज व तेज़ होगा।
HeyDoc AI की मदद से अस्पताल की मैनुअल प्रक्रिया को अब ABHA और AI आधारित डिजिटल सिस्टम में बदल दिया गया है। मरीज केवल अपना ABHA QR कोड स्कैन कर तुरंत ओपीडी अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं। इससे न केवल रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आसान होगी बल्कि प्रतीक्षा समय भी घटेगा। डिजिटल रिकॉर्ड सुरक्षित रहेंगे और डॉक्टरों को मरीज का संपूर्ण हेल्थ हिस्ट्री देखने में आसानी होगी।
अस्पताल प्रशासन का कहना है कि यह कदम केकड़ी और आसपास के ग्रामीण इलाकों के निवासियों के लिए इलाज को और अधिक भरोसेमंद बनाएगा। HeyDoc AI ऐप मरीजों को रजिस्ट्रेशन से लेकर डॉक्टर से परामर्श और फॉलो-अप तक एक जुड़ा हुआ अनुभव प्रदान करेगा।
अस्पताल प्रभारी डॉ. नवीन जांगिड़ (PMO) ने बताया, “HeyDoc AI के सहयोग से हमारे अस्पताल की ओपीडी प्रक्रिया और सरल व मरीजों के अनुकूल बनी है। अब हजारों मरीजों को समय पर और बेहतर इलाज मिल पा रहा है।”
Post a Comment