Header Ads

test

जगह बदलकर छिप रहा था आरोपी, सावर थाना पुलिस ने रामनगर, केकड़ी निवासी वारंटी को दबोचा

केकड़ी-पुलिस थाना सावर ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए थाना स्तर पर टॉप-10 में चिन्हित और 2 माह से फरार स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकड़ी शोराज मल मीणा तथा वृताधिकारी केकड़ी हर्षित शर्मा के निकटतम सुपरविजन में यह कार्रवाई की गई। इस अभियान का नेतृत्व थाना सावर के थानाधिकारी बनवारीलाल ने किया, उन्होंने बताया कि चेक अनादरण के मामले में गिरफ्तार आरोपी दिलीप नाथ पुत्र राजेंद्र नाथ निवासी रामनगर जयपुर रोड केकड़ी है, जिस पर न्यायालय प्रकरण संख्या 349/2023 धारा 138 एनआई एक्ट में स्थाई वारंट जारी था।


 आरोपी लंबे समय से गिरफ्तारी से बचने के लिए जगह बदल-बदलकर निवास कर रहा था, लेकिन पुलिस की सतर्कता से आखिरकार दबोच लिया गया। इस कार्रवाई में थानाधिकारी बनवारीलाल, कानि. छोटूराम, प्रदीप और रामेश्वर गिरी शामिल रहे। 

No comments