Header Ads

test

पत्रकार संगठन का विस्तार: मीडिया कॉउन्सिल ऑफ जर्नलिस्ट्स के प्रदेश अध्यक्ष नीरज गुप्ता का केकड़ी में स्वागत, संयोजक पद की घोषणा

केकड़ी- मीडिया काउन्सिल ऑफ जर्नलिस्ट्स, राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय महामंत्री संगठन, मीडिया काउन्सिल ऑफ जर्नलिस्ट्स, इंडिया नीरज गुप्ता केकड़ी पधारे। इस अवसर पर स्थानीय पत्रकारों ने उनका माल्यार्पण कर एवं साफा पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान नीरज गुप्ता ने केकड़ी से संयोजक के रूप में गोविंद वैष्णव को मनोनीत किया और माला पहनाकर बधाई दी। अपने संबोधन में नीरज गुप्ता ने कहा कि संगठन का मुख्य उद्देश्य पत्रकारों के हितों के लिए काम करना है। पत्रकारों की सुरक्षा, अधिकार और मान-सम्मान की रक्षा संगठन की पहली प्राथमिकता है। इसी दिशा में कार्यकारिणी का विस्तार किया जा रहा है ताकि हर क्षेत्र के पत्रकारों तक संगठन की ताकत और सहयोग पहुंचे। इस मौके पर पत्रकार उमाशंकर वैष्णव, दीपांकर चौहान, नवल कोटड़ी, डी.सी. यादव सहित कई पत्रकार मौजूद रहे और नवनियुक्त संयोजक को शुभकामनाएं दीं।


No comments