Header Ads

test

बालाजी मंदिर से दानपात्र चोरी करने वाला शातिर आरोपी गिरफ्तार

केकड़ी, 6 दिसंबर : केकड़ी शहर पुलिस ने बालाजी मंदिर, ग्राम मेवदाकला में हुई दानपात्र चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है। शहर थानाधिकारी कुसुमलता मीणा ने बताया कि घटना स्थल के आसपास के 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मुखबिर सूचना के आधार पर संदिग्धों की तलाश शुरू की गई। दौरान कार्रवाई मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने संदिग्ध युवक बनवारी पुत्र भंवरलाल, उम्र 22 वर्ष, जाति मोग्या, निवासी धोलाई देवगांव को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उसने मंदिर से दानपात्र चोरी करना स्वीकार कर लिया।


घटना की रिपोर्ट प्रार्थी महावीर प्रसाद निवासी मेवदाकला ने दर्ज कराई थी, जिसमें बताया कि बीती रात बालाजी मंदिर से दानपात्र चोरी कर ले जाया गया। पूरी वारदात मंदिर में लगे सीसीटीवी में कैद थी। रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर  जांच शुरू की। पुलिस टीम ने अलग-अलग टीमें बनाकर व्यापक खोजबीन की और आस-पास लगे कैमरों के फुटेज की बारीकी से जांच की। संदिग्धों से पूछताछ के बाद आरोपी बनवारी चिन्हित हुआ और उसे गिरफ्तार किया गया। आरोपी से चोरी हुए दानपात्र के संबंध में पूछताछ जारी है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकड़ी तथा वृताधिकारी केकड़ी हर्षित शर्मा के निर्देशन में इस कार्रवाई में थानाधिकारी कुसुमलता मीणा,  मदनलाल, राकेश और नीरज की सराहनीय भूमिका रही। 

No comments