नाबालिग बच्चों से रुपये लेकर जगह उपलब्ध कराने वाला कैफ़े संचालक गिरफ्तार
केकड़ी पुलिस ने नाबालिग बच्चों से रुपये लेकर कैफे में बैठने के लिए जगह उपलब्ध कराने वाले कैफे संचालक रामेश्वर को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी कुसुमलता ने बताया कि तकनीकी सूचना के आधार पर संभावित ठिकानों पर दबिश देकर आरोपी रामेश्वर पुत्र नाथूलाल, उम्र 40 वर्ष, निवासी हिंगोनिया, थाना सरवाड़ को पकड़कर आवश्यक पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया। आरोपी द्वारा नाबालिग बच्चों से रुपये लेकर कैफे में जगह उपलब्ध कराने की पुष्टि होने पर उसे फर्द गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि प्रकरण में अनुसंधान जारी है तथा अन्य जुड़े पहलुओं की भी जांच की जा रही है।
कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकड़ी और वृताधिकारी केकड़ी हर्षित शर्मा के निर्देशन में थानाधिकारी कुसुमलता, तेजमल, श्रवण, राकेश और नीरज शामिल रहे। टीम द्वारा आरोपी के कब्जे, गतिविधियों और कैफे संचालन संबंधी तथ्यों की भी पड़ताल की जा रही है, जिससे यह स्पष्ट हो सके कि इसमें कोई अन्य व्यक्ति शामिल था या नहीं।पुलिस ने सभी कैफे, रेस्टोरेंट और होटल संचालकों से स्पष्ट अपील की है कि वे 18 वर्ष से कम आयु के नाबालिग बच्चों को अभिभावक के बिना रुपये लेकर बैठाने, ठहराने या किसी भी प्रकार की जगह उपलब्ध न कराएं। ऐसे मामलों में अवैध गतिविधि, दुष्प्रवृत्ति या बच्चों की सुरक्षा को खतरा पाया जाता है तो संबंधित संचालक के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
थाना केकड़ी शहर पुलिस ने कहा कि नियमों का पालन, बच्चों की सुरक्षा और सामाजिक उत्तरदायित्व हर प्रतिष्ठान की जिम्मेदारी है।

Post a Comment