दूसरे का प्लॉट अपना बताकर बेचा, एक लाख रुपये हड़पने वाला आरोपी सलाखों के पीछे
केकड़ी- ज़मीन बेचने के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वाले 6 माह से फरार आरोपी को केकड़ी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने दूसरे व्यक्ति के प्लॉट को अपना बताकर 2.25 लाख रुपये में सौदा किया था और एक लाख रुपये एडवांस लेकर फर्जी इकरारनामा तैयार कर दिया था।
पुलिस के अनुसार प्रार्थी मुकेश आचार्य निवासी केकड़ी ने 21 मार्च 2025 को रिपोर्ट दी थी कि कृष्ण सुदामा नगर स्थित प्लॉट संख्या 19 को आरोपीगण ने अपना बताकर 2,25,000 रुपये में बेच दिया। सौदे में साई पेटे 1 लाख रुपये लेकर स्टाम्प पर फर्जी एग्रीमेंट लिख दिया, लेकिन बाद में रजिस्ट्री करने से मना कर दिया। जांच में सामने आया कि संबंधित प्लॉट किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर है। इस पर मुकदमा नंबर 85/25 धारा 420, 406, 467, 468, 471, 120बी भा.द.स. में दर्ज किया गया।
Post a Comment