रामनगर में अतिक्रमण पर नगर पालिका की बड़ी कार्रवाई, कच्चे-पक्के मकान ढहाए, रोते-बिलखते लोग, सड़क पर बिखरा सामान
केकड़ी, 14 अगस्त : जयपुर रोड स्थित रामनगर क्षेत्र में सरकारी जमीन पर वर्षों से हो रहे अतिक्रमण को हटाने के लिए बुधवार को नगर पालिका प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की। अधिशासी अधिकारी मनोज मीणा ने बताया कि कुछ लोगों ने इन भूखंडों पर अवैध कब्जा कर पक्के निर्माण कर दिए और बेच भी डाले। कुल एक दर्जन से अधिक कच्चे-पक्के मकान चिन्हित किए गए थे जिनमें से कुछ दो से तीन मंजिला तक के थे। इन सभी को जेसीबी मशीनों की मदद से ध्वस्त कर दिया गया। सुबह पालिका का अतिक्रमण हटाओ दस्ता जेसीबी मशीनों और भारी पुलिस बल के साथ रामनगर पहुंचा। कार्रवाई शुरू होते ही स्थानीय लोगों ने विरोध जताया और कुछ अतिक्रमणकारियों व पालिका कर्मचारियों के बीच हाथापाई हो गई। मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। लोगों का आरोप था कि बिना नोटिस जारी किए मकानों को तोड़ा गया जबकि जब निर्माण हो रहा था तब प्रशासन ने कोई कदम नहीं उठाया।
Post a Comment