त्योहारों पर सुरक्षा और शांति व्यवस्था सुदृढ़ करने को लेकर पुलिस-प्रशासन सतर्क, सोशल मीडिया पर निगरानी, केकड़ी-टोडारायसिंह पुलिया आवागमन पर चेतावनी
केकड़ी, 12 अगस्त – आगामी तिरंगा यात्रा, स्वतंत्रता दिवस एवं जन्माष्टमी के मद्देनज़र शहर में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु मंगलवार को शहर थाना परिसर में सीएलजी एवं शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता उपखंड अधिकारी सुभाषचंद्र हेमानी ने की। इस अवसर पर सिटी थानाधिकारी कुसुमलता मीणा, सदर थानाधिकारी नाहरसिंह मीणा एवं नगर पालिका अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार मीणा उपस्थित रहे।
उपखंड अधिकारी सुभाष चंद्र हेमानी ने निर्देश दिए कि सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की भ्रामक या उत्तेजक जानकारी न डाली जाए। बाबा रामदेव पदयात्रियों की सुरक्षा के लिए विशेष गश्त व्यवस्था पर भी जोर दिया गया। शहर थाना अधिकारी कुसुमलता मीणा ने केकड़ी-टोडारायसिंह पुलिया से आवागमन न करने की अपील की गई, क्योंकि पुलिया क्षतिग्रस्त है और इससे जान-माल को खतरा हो सकता है। बैठक में सीएलजी सदस्यों मोहम्मद सईद नकवी, एडवोकेट सलीम गौरी, नगर पालिका नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र चौधरी, महेश बोयत, विष्णु साहू, खुशपाल गुर्जर, रोहित जांगिड़, विनय पांड्या, धनराज कच्छावा, नवीन सोनी, धनराज चौधरी, रामगोपाल किरोड़ीवाल सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। सभी ने अपने-अपने सुझाव प्रस्तुत किए और शांति एवं सौहार्द्रपूर्ण माहौल बनाए रखने का संकल्प लिया।
Post a Comment