Header Ads

test

नाकाबंदी में बाइक सवार मादक पदार्थ तस्कर आरोपी गिरफ्तार, अफीम-गांजा बरामद

सराना- पुलिस थाना सराना ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए अवैध मादक पदार्थ तस्करी में लिप्त दो आरोपियों को दबोच लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से गांजा थैली सहित 2.025 किलोग्राम, डोडा पोस्त थैली सहित 505 ग्राम और अफीम थैली सहित 1.245 किलोग्राम मादक पदार्थ बरामद किए हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकड़ी श्योराजमल  और वृताधिकारी वृत केकड़ी हर्षित शर्मा के सुपरविजन में यह कार्रवाई की गई। 


थानाधिकारी उगमाराम के नेतृत्व में गठित टीम ने शाम थाना परिसर के सामने हाईवे पर नाकाबंदी के दौरान संदिग्ध बाइक सवारों को रोका। मोटरसाइकिल (रॉयल एनफील्ड RJ 05 CL 3651) पर सवार दोनों व्यक्तियों ने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की, लेकिन टीम ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया। पूछताछ में उनकी पहचान सुरेश जाट पुत्र रामप्रताप, उम्र 24 वर्ष, निवासी कटसूरा थाना अराई और कालूराम जाट पुत्र रामधन, उम्र 44 वर्ष, निवासी शोकली थाना सराना के रूप में हुई। तलाशी में उनके पास से अवैध गांजा, डोडा पोस्त और अफीम बरामद हुए। मामले में पुलिस थाना सराना में प्रकरण संख्या 72/2025 दर्ज कर आरोपियों से मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त के संबंध में गहन पूछताछ जारी है। कार्रवाई में उगमाराम, थानाधिकारी पुलिस थाना सराना, प्रहलाद, हनुमान, जतन चौधरी, दिलीप कुमार और महेन्द्र चौधरी शामिल रहे।

No comments