Header Ads

test

8 माह से फरार स्थायी वारण्टी पुलिस के हत्थे चढ़ा

केकड़ी- अपराधियों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई के तहत केकड़ी शहर थाना पुलिस ने 8 माह से फरार चल रहे स्थायी वारण्टी को गिरफ्तार किया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकड़ी श्योराजमल और वृताधिकारी वृत केकड़ी हर्षित शर्मा के सुपरविजन में यह कार्रवाई की गई। थानाधिकारी कुसुमलता मीणा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने तकनीकी साक्ष्यों व मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए स्थायी वारण्टी भागचन्द पुत्र रामेश्वर, जाति बागरिया, उम्र 29 वर्ष, निवासी गांव जसवंतपुरा, थाना पण्डेर, जिला भीलवाड़ा को दबोच लिया। पुलिस टीम में कुसुमलता मीणा थानाधिकारी केकड़ी शहर, राकेश हैडकॉन्स्टेबल, श्रवण कॉन्स्टेबल,महेन्द्र कॉन्स्टेबल और कालूराम कॉन्स्टेबल शामिल रहे। 


No comments