Header Ads

test

धारदार चाकू लहराता युवक गिरफ्तार, कई मामलों में पहले भी आरोपी

केकड़ी, 11 अगस्त : पुलिस थाना केकड़ी शहर ने रविवार को अवैध हथियार की रोकथाम के तहत कार्रवाई करते हुए एक युवक को धारदार चाकू सहित गिरफ्तार किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकड़ी श्योराजमल मीणा व वृताधिकारी हर्षित शर्मा के सुपरविजन में यह कार्रवाई की। जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर कर्मावती सर्किल अजमेर रोड मार्ग पर गश्त के दौरान पुलिस ने एक युवक को चाकू छिपाकर भागने की कोशिश करते हुए पकड़ा। पूछताछ में आरोपी की पहचान मोहम्मद सालिम (20) पुत्र अब्दुल सलीम, निवासी कटला मस्जिद के पास, थाना केकड़ी शहर के रूप में हुई। 


उसके कब्जे से धारदार चाकू बरामद कर आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार सालिम के खिलाफ डकैती, चोरी और पोक्सो एक्ट सहित कई गंभीर मामले न्यायालय में विचाराधीन हैं। आरोपी से अवैध हथियार की सप्लाई और इस्तेमाल को लेकर पूछताछ जारी है। पुलिस कार्रवाई में थानाप्रभारी घीसालाल सउनि, हैडकानि मदनलाल, कानि रामराज, नीरज, शिवजीराम, कालूराम, दिनदयाल व चालक मानसिंह की सराहनीय भूमिका रही।

No comments