नशे की लत ने बनाया चोर, केकड़ी पुलिस ने दो दोस्तों संग पकड़ी चोरी की बाइक
केकड़ी, 9 अगस्त : थाना केकड़ी शहर पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी की बाइक बरामद की। यह कार्रवाई श्योराजमल एवं वृत्ताधिकारी केकड़ी हर्षित शर्मा के निर्देशन में थानाधिकारी कुसुमलता मीणा के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा की गई।
टीम ने घटनास्थल के आसपास के 150 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले, तकनीकी साक्ष्य जुटाए और मुखबिरों को सक्रिय किया। इस दौरान मिली सूचना पर शाहपुरा निवासी ताराचन्द पुत्र रोडु रेगर (28) और भवानीशंकर उर्फ भोलू पुत्र भैरूलाल कोली (19) को दबोच लिया गया। पूछताछ में दोनों ने बाइक चोरी की वारदात कबूल की। जगदीशपुरा, केकड़ी निवासी गोपाल पुत्र बलालराम जाट ने रिपोर्ट दी कि 2 अगस्त की शाम उनकी स्प्लेंडर होंडा घर के पास खड़ी थी, जो थोड़ी देर बाद गायब मिली। इस पर बीएनएस में मामला दर्ज हुआ। जांच में सामने आया कि ताराचन्द इस गिरोह का मास्टरमाइंड है, जो नशे का आदी है और लत पूरी करने के लिए अपने साथियों के साथ इलाके की रैकी कर मोटरसाइकिलें चोरी करता है। उसके खिलाफ पूर्व में भी चोरी व नकबजनी के कई मुकदमे दर्ज हैं। कार्रवाई में थानाधिकारी कुसुमलता मीणा, एएसआई शंकरलाल, कानि. रामराज, महेन्द्र, धनराज और कालूराम शामिल रहे।
Post a Comment