परिजन इलाज को गए, मौका पाकर भाभी और भाई ने की लाखों की चोरी, केकड़ी पुलिस ने रकम चोरी का आरोपी गिरफ्तार, 4.36 लाख रुपये बरामद
केकड़ी-पुलिस थाना केकड़ी शहर ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रकम चोरी के आरोपी पप्पु मोग्या को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से 4,36,500 रुपये नकद और वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्योराजमल मीणा और वृताधिकारी हर्षित शर्मा के निर्देशन में थानाधिकारी कुसुमलता मीणा के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। तकनीकी साक्ष्यों व मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी पप्पु पुत्र पांचू मोग्या (26) निवासी साकणी किशनपुरा थाना घाड, टोंक को डिटेन कर पूछताछ की गई, जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया।
पप्पु की निशानदेही पर गांव साकणी में जमीन में गड़ी चोरी की रकम 4.36 लाख रुपये बरामद किए गए। साथ ही घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी जब्त की गई। जांच में सामने आया कि आरोपी ने अपनी बहन सीमा के सहयोग से वारदात को अंजाम दिया। मामला 23 जुलाई 2025 का है। रूपनिवास निवासी देवीलाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 19 जुलाई को तबीयत खराब होने पर परिजन इलाज के लिए उसे लेकर गए थे। घर पर उसकी पुत्री अकेली थी। तभी उसकी भाभी सीमा ने पुत्री को बहला-फुसलाकर बक्से की चाबी ली और भाई पप्पु के साथ मिलकर पांच लाख रुपये नकद व सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर लिए। मामले में थाना केकड़ी शहर ने प्रकरण संख्या 257/2025 दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया। कार्रवाई में थानाधिकारी कुसुमलता मीणा, कानि पंकज, कानि रामराज, कानि तेजमल और कानि नीरज शामिल रहे।
Post a Comment