तीन गांवों में फायरिंग से दहशत फैलाने वाले चार आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार
केकड़ी- भिनाय थाना पुलिस ने ग्राम एकलसिंहा, विश्रामबाड़ी और देवलिया कला में फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले चारों आरोपियों को मात्र 24 घंटे में गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस मुख्यालय जयपुर के निर्देश पर जिला स्तर पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा और वृताधिकारी केकड़ी हर्षित शर्मा के सुपरविजन में थानाधिकारी भिनाय ओमप्रकाश के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई।
6 दिसंबर की शाम एकलसिंहा निवासी हनुमान उर्फ भावेश, विश्रामबाड़ी निवासी रामलाल मेघवंशी और देवलिया कला निवासी आशीष शर्मा ने थाना भिनाय में अलग-अलग रिपोर्ट दर्ज कराई कि देवलिया कला निवासी पवन भाम्बी, अंकित तेली, तरुण सैन और इमरान ने उनके गांवों में पहुंचकर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की। इस आधार पर पुलिस ने तीन प्रकरण—292/25, 293/25 और 294/25 दर्ज कर जांच आरंभ की। पहले एकलसिंहा में शाम 7 बजे फायरिंग हुई, उसके बाद विश्रामबाड़ी में भी फायर कर दहशत फैलाया गया। अगले दिन सुबह 8 बजे आरोपियों ने देवलिया कला में भी मारपीट और फायरिंग की घटना को अंजाम दिया, जिससे क्षेत्र में भारी रोष फैल गया और पुलिस की कार्यवाही पर सवाल उठने लगे।
घटना की गंभीरता और आरोपियों के पुराने आपराधिक इतिहास को देखते हुए पुलिस ने तत्काल अलग-अलग टीमों का गठन किया। लगातार दबिशें, तकनीकी विश्लेषण और मुखबिर सूचना के आधार पर पुलिस ने चारों आरोपियों को मात्र 24 घंटे में डिटेन कर मामले में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में अंकित कुमार तेली (23), पवन मेघवंशी (26), तरुण सैन (24) और इमरान पिनारा (21) शामिल हैं, जो सभी देवलिया कला क्षेत्र के निवासी हैं। पुलिस के अनुसार इन पर पूर्व में भी गंभीर अपराधों एवं आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज हैं।
थानाधिकारी ओमप्रकाश एवं उनकी टीम—सउनि गिरधारी सिंह, सउनि रामकिशन, हैडकानि बनवारी लाल, नंदलाल, कानि भागचंद, मनमोहन, ओमसिंह, महेश कुमार, सुरेश कुमार, सुनील, सुरेन्द्र खोजा, नवल सिंह, मंजीत सिंह और मुकेश कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Post a Comment