Header Ads

test

केकड़ी क्षेत्र में जंगली सूअरों का आतंक बढ़ा, किसानों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

केकड़ी, 10 दिसंबर :केकड़ी उपखंड क्षेत्र के लसाडिया, छाबड़िया, कन्नौज, देवगांव, केसरपुरा सहित कई गांवों में जंगली सूअरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। रात के समय झुंड बनाकर खेतों में घुस रहे ये सूअर किसानों की गेहूं, चना, सरसों, मूंगफली, मक्का व सब्जियों की फसलें नष्ट कर रहे हैं। फसलों के नुकसान से किसान गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं, वहीं कई ग्रामीण इन जानवरों से भिड़ने के प्रयास में चोटिल भी हुए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग और स्थानीय प्रशासन को कई बार शिकायत देने के बावजूद अभी तक कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया गया है। अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो क्षेत्र में खाद्यान्न संकट तक पैदा हो सकता है। इसी समस्या को लेकर किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को केकड़ी उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। 


ज्ञापन में जंगली सूअरों की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाने, प्रभावित क्षेत्रों का सर्वे कराने, नुकसान का आकलन कर मुआवजा देने, गांवों के पास ट्रेंच व वायर फेंसिंग लगाने, रात्री गश्त बढ़ाने तथा किसानों को सब्सिडी पर सोलर फेंसिंग उपलब्ध कराने की मांग रखी गई। किसानों ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने शीघ्र ठोस कदम नहीं उठाए तो केकड़ी क्षेत्र में बड़ा किसान आंदोलन किया जाएगा, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन और सरकार की होगी। ज्ञापन सौंपने वालों में गणेश लाल शर्मा, गिरधर सिंह छाबड़िया, पूर्व सरपंच बद्रीलाल गुर्जर, रामअवतार सिखवाल, गणेश शंकर शर्मा, महावीर धोबी, मनराज बैरवा, मानखंड, जीतराम जाट, अर्जुन नाथ, रामचंद्र बेरवा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

No comments