चारागाह भूमि पर अवैध बजरी खनन पर कार्रवाई, 150 टन बजरी जब्त
सावर- अधीक्षण खनि अभियंता जे.के. गुरू बख़्शानी, अजमेर एवं सहायक खनि अभियंता मनोज कुमार तँवर के निर्देशन में खनन विभाग द्वारा अवैध खनन के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की गई। विभागीय टीम ने 11 दिसंबर 2025 को ग्राम मेहरूकला, तहसील सावर में गौशाला के पास चारागाह भूमि पर अवैध रूप से खनन कर एकत्रित की गई लगभग 150 टन बजरी को ज़ब्त किया।
ज़ब्त की गई बजरी को खनन पट्टा धारक की सहायता से टीपी प्वाइंट मेहरूकला पर डलवाया गया, जिसे नियमानुसार बाद में नीलाम किया जाएगा। कार्रवाई के दौरान खनि कायदेश कौशल शर्मा तथा बोर्ड होमगार्ड का जाप्ता मौके पर मौजूद रहा। खनन विभाग ने अवैध खनन के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रखने की बात कही है।

Post a Comment