Header Ads

test

केकड़ी ज़िला बनने तक नहीं मनाएंगे जन्मदिन:-सिखवाल।

केकड़ी- कल 14 दिसम्बर को है केकड़ी ज़िला बनाओ अभियान संयोजक सिखवाल का जन्मदिन। एक दशक पहले राम अवतार सिखवाल ने अपने जन्मदिवस 14 दिसम्बर 2015 से केकड़ी ज़िला बनाओ अभियान की करी थी शुरुआत। केकड़ी ज़िला दोबारा नहीं बनने तक सभी समर्थकों, शुभचिंतकों से किसी प्रकार का जश्न,बधाई, शुभकामनाएं नहीं भेजने का किया अनुरोध।सभी नागरिकों से केकड़ी ज़िला बनवाने में अपना हर संभव योगदान देने का संकल्प लेने का किया आव्हान।


No comments